Home देश हिमाचल प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, तेज बारिश व बर्फबारी की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, तेज बारिश व बर्फबारी की चेतावनी

shimla-weather-update

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी एवं बारिश से बाधित 140 सड़क मार्ग अभी तक बहाल नहीं हो पाए हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दुर्गम क्षेत्र के कई गांव अब भी जिला मुख्यालय से कटे हैं। सड़कें बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मैदानी इलाकों में अंधड़ के साथ तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है, जबकि पर्वतीय भागों में एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है।

राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में 10 दिन पहले हुए भारी हिमपात से बड़े पैमाने पर सड़कें अवरुद्ध होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह तक राज्य में 140 सड़कें और 03 नेशनल हाइवे अवरुद्ध रहे। कुल्लू जिला में 02 व लाहौल स्पीति में 01 नेशनल हाइवे बंद हैं। लाहौल स्पीति में 120 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। इसके अलावा चम्ब में 09, कुल्लू में 07 और शिमला जिला के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में 02 सड़कें बंद हैं। चम्बा के पांगी में 02, किन्नौर के निचार औऱ शिमला के डोडरा क्वार में 01-01 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद है।

यह भी पढ़ें-बांस के उत्पादों से महिलाओं की जिंदगी को मिल रहा मजबूत आधार, स्वावलंबन का बनीं मिसाल

इस बीच स्थानीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में अगले 02 दिन मैदानी इलाकों में अंधड़ के साथ तेज़ वर्षा की चेतावनी दी है। जबकि पर्वतीय भागों में एक बार फिर बर्फ गिरने के आसार हैं। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ राज्य में सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से अगले 03 दिन मौसम खराब रहेगा। 09 व 10 फरवरी को मैदानी क्षेत्रों में अंधड़ व वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान पर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। इससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप और तेज़ होगा।

उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह राज्य के चार शहरों का न्यूमतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुकुमसेरी में -8.8, कल्पा में -2.2, रिकांगपिओ में -0.4, मनाली में शून्य, सियोबाग में 0.6, भुंतर में 2, कुफरी में 2.2, सुंदरनगर में 3.6, सोलन में 3.8 और शिमला में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version