Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHeavy Rain: पश्चिम से उत्तर भारत तक भारी बारिश से मचा हाहाकार,...

Heavy Rain: पश्चिम से उत्तर भारत तक भारी बारिश से मचा हाहाकार, उफान पर नदियां, सड़कें बनी तालाब

Heavy Rain , नई दिल्ली : देश भर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही दिखने को मिल रही है। बारिश ने दौड़ती-भागती जिंदगी की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है।

बारिश के वजह से नदियां हो या फिर नाला, तालाब हो या फिर सड़कें सब पानी से लबालब हैं। बारिश की वजह से कई हिस्से में बाढ़ (flood) से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तराखंड, यूपी, बिहार, गुजरात महाराष्ट्र के कई जिलों में नदियां डेंजर लेवल के पार हो गई हैं। साथ ही भूस्खलन के कारण हालात खराब होते जा रहे हैं।

mumbai-rain

भारी बारिश के कारण बिगड़े हालात

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है। पुणे में भारी बारिश (Heavy Rain in Pune) के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। सिंहगढ़ रोड इलाके की 25 सोसायटियों में पानी के कारण एक हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण 40 दोपहिया वाहन और पांच कारें भी बह गईं। इसके अलावा ठाणे जिला प्रशासन ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।

heavy-rain-in-pune

रायगढ़ में स्टेट हाईवे पर लगा लंबा जाम

रायगढ़ में भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। रायगढ़ जिले में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण यहां की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पाली-खोपोली स्टेट हाईवे पर बाढ़ का पानी आ गया है। इसके कारण स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को कई घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः-Heavy Rain in Pune: पुणे में भारी बारिश से बिगड़े हालात, डिप्टी CM ने जारी किया अलर्ट

दरअसल पाली अंबा नदी पर बने पुराने पुल पर हर साल भारी बारिश के बाद पानी भर जाता है। इसके कारण सरकार की ओर से नए पुल का निर्माण कराया गया था। हालांकि यह समस्या अभी भी बनी हुई है। पाली अंबा नदी का पुल मुंबई-गोवा, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे को जोड़ता है।

mumbai-rain-2

उत्तराखंड के भारी बारिश ने बरपाया कहर

वहीं उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश कहर बरपा रही है। बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ, जिसके कारण पागलनाला और गुलाब कोटी को बंद कर दिया गया है। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है। मालूम हो कि लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन की समस्या बनी हुई है।

यूपी-बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में

इसके अलावा भारी बारिश के कारण यूपी-बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए है। वहीं कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बिहार में बाढ़ (flood in Bihar) का खतरा मंडरा रहा है। बिहार में नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश और नेपाल से छोड़े जा रहे पानी के कारण नदियां उफान पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें