प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Weather Update: UP में प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश

up-weather-update Weather Update: लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बीते एक माह से प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिल जाएगी। मौसम में बदलाव का असर सोमवार शाम से नजर आने लगेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 23 जून तक चक्रवाती तूफान के चलते 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग की ओर से यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि चक्रवाती तूफान का कहर उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात से आगे बढ़ गया है। अब आने वाले दिनों में इस तूफान के चलते उत्तर प्रदेश को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिल जाएगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। सोमवार को इस तूफान का असर पूरे उत्तर प्रदेश में रहेगा। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यूपी में सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया है। जहां पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। भारत के बाकी हिस्सों में 21-22 जून से पहले मानसून के पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को आंधी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही बारिश की भी संभावना जताई है। ये भी पढ़ें..UP IPS Transfer: यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें...

यूपी के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुजरात के साथ ही राजस्थान के कुछ इलाकों में तूफानी चक्रवात प्रवेश कर गया है। उत्तर प्रदेश के मौसम में तीन दिनों तक उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून की शुरुआत जल्दी होगी। इससे पहले प्रयागराज, कानपुर, बनारस, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, झांसी में बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लेकिन गर्मी से राहत की उम्मीद थोड़ी कम है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)