Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डWeather Update: राजस्थान में प्रचंड ठंड, रेगिस्तान बना बर्फीस्तान, माइनस में पहुंचा...

Weather Update: राजस्थान में प्रचंड ठंड, रेगिस्तान बना बर्फीस्तान, माइनस में पहुंचा पारा

जयपुरः राजस्थान में प्रचंड ठंड पड़ रही है। रेगिस्तान अभी बर्फीस्तान बना चुका है। पहाड़ों से आ रहीं चुभने वाली सर्द हवा अब हड्डियां जमा रही हैं। मौसम विभाग की माने तो कड़ाके की सर्दी का यह दौर अभी जारी रह सकता है। आज भी जोबनेर (जयपुर) में लगातार चौथे दिन पारा माइनस में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, फतेहपुर (सीकर) और चूरू में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। कई स्थानों पर रात में बर्फ भी जम गई। राज्य के कई शहरों में दिनभर शीतलहर चलने का भी अलर्ट है।

ये भी पढ़ें..UP में ठंड-कोहरे का डबल अटैक, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी से दिन और रात के तापमान का अंतर केवल 5 डिग्री सेल्सियस ही रह गया है। उत्तर राजस्थान में घने कोहरे और कोल्ड-वेव के कारण दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। पिछले एक सप्ताह से राजस्थान में कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अब 8 जनवरी से लोगों को बर्फीली हवाओं से राहत मिल सकती है। हालांकि, सर्दी से ये राहत केवल मकर संक्रांति तक ही मिलेगी। 15 जनवरी से एक बार फिर राजस्थान में शीतलहर और कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं।

cold-day-in-bihar
cold-day-in-bihar

राजस्थान में कल दिन में घने कोहरे और कोल्ड-वेव के चलते हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में दिन का पारा सिंगल डिजिट में ऊपर नहीं जा पाया। इन दोनों शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। हनुमानगढ़ में कल दिन का न्यूनतम तापमान 4.9 सेल्सियस दर्ज हुआ था, जो दोपहर तक बढ़ते-बढ़ते 9 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।जयपुर के जोबनेर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

चूरू में पारा वापस जमाव बिंदु यानी 0 पर पहुंच गया। फतेहपुर में भी तापमान आज 2 डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर -1.8 पर आ गया। फतेहपुर में इस सीजन में ये छठां दिन है जब पारा माइनस में गया है। यहां आज भी खेतों और खुले में बर्फ जम गई। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के साथ ही समूचा उत्तरी राजस्थान आज भी कोहरे की चपेट में है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पिलानी के अलावा बीकानेर और चूरू के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही।

सर्दी

मौसम विभाग ने राजस्थान में शनिवार को 11 शहरों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें शेखावाटी के चूरू, सीकर, झुंझुनूं के अलावा पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और नागौर, टोंक जिले शामिल है। इन जिलों में आज भी मौसम विभाग ने कोल्ड-वेव की संभावना जताई है। राजस्थान में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से रविवार से राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है, जिससे राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में बादल छाने लगेंगे। बादलों के चलते उत्तरी से आने वाली सर्द हवाएं रुक जाएंगी। इससे लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। वहीं, शहरों में दिन और रात के तापमान भी बढ़ने लगेंगे। सीकर, फतेहपुर, माउंट में पारा माइनस या जमाव बिंदु से ऊपर आ सकता है।

सर्दी

बीती रात अजमेर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 1.6, वनस्थली में 1.6, अलवर में 4.5, जयपुर में 3.6, पिलानी में 3.6, सीकर में 0, कोटा में 3.6, बूंदी में 3.2, चित्तौड़गढ़ में 4.8, डबोक में 5.8, बाड़मेर में 7.2, पाली में 3, जैसलमेर में 6.2, जोधपुर में 6.5, फलौदी में 3.8, बीकानेर में 0, चूरू में 1, श्रीगंगानगर में 4.7, धौलपुर में 5.7, नागौर में 1.7, टोंक में 4.7, बारां में 1.1, डूंगरपुर में 11, हनुमानगढ़ में 4.9, जालोर में 6.7, सिरोही में 6.3, सवाई माधोपुर में 4, फतेहपुर में 0.7, करौली में 4.3, बांसवाड़ा में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें