देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

Weather Update: दिल्ली- हरियाणा, यूपी में सर्दी का सितम, बर्फीली हवाओं के चलते घरों में कैद हुए लोग

नई दिल्लीः पूरा उत्तर भारत जबरदस्‍त शीतलहर की चपेट में है। वहीं तापमान में लगातार गिरावट जारी है। मंगलवार सुबह दिल्‍ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में बर्फीली हवाओं से पारा फिसल गया और घना कुहरा देखा गया। जबकि बर्फीली हवाओं (सर्दी) के चलते लोग घरों में कैद हो गए। दिल्लीवासियों की मंगलवार की सुबह सर्द रही और घने कोहरे के कारण शहर के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विज्ञान (मेट) कार्यालय ने कहा, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें..Health Tips: कोरोना से घबराएं नहीं, हेल्दी डाइट के साथ ही इन बातों को रखें खास ख्याल

मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि घने कोहरे की एक परत और उत्तर से मध्यम बफीर्ली ठंडी हवाएं तापमान में इस भारी गिरावट के लिए जिम्मेदार है। मेट कार्यालय ने कहा, ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम भारत में जारी रहेंगी। हालांकि, कोहरे की तीव्रता में कमी आ सकती है, जिससे दिन के तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर में कमी आ सकती है। न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है। 30 और 31 दिसंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है। उस दौरान मध्यम बर्फबारी संभव है।

नए साल की पूर्व संध्या पर तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकता है। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों ने भी मंगलवार तड़के एक एडवाइजरी जारी किया और कहा कि उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे फ्लाइट शेड्यूल की अपडेट जानकारी के लिए अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक ट्वीट में कहा, लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी रहने के दौरान कम विजिबिलिटी ऑपरेशन के लिए उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेट फ्लाइट्स की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था, 26 और 27 दिसंबर 2022 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे/सीवियर कोल्ड डे की स्थिति और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे (सर्दी) की स्थिति होने की संभावना है। आईएमडी ने सोमवार की शाम को कहा, हल्की हवा और निचले क्षोभमंडल स्तरों में उच्च नमी के कारण, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)