Home दिल्ली Weather Update: दिल्ली में पारा 41 डिग्री के पार, अगले तीन दिनों...

Weather Update: दिल्ली में पारा 41 डिग्री के पार, अगले तीन दिनों में पड़ेगी भीषण गर्मी

weather-update

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में गर्मी का सितम बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग (weather update) ने शनिवार को कुछ अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका है जताई है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार का दिन इस मौसम में अब तक सबसे गर्म रहा। मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार, अक्षरधाम के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तापमान सबसे ज्यादा 41.9 डिग्री सेल्सियस था।

पीतमपुरा और फरीदाबाद में अधिकतम तापमान क्रमश: 41.4 डिग्री और 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इतना ही नहीं 18 अप्रैल तक इसी तरह प्रचंड गर्मी की सिललिस जारी रहेगा। इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन फिर मौसम में बदलाव या गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद कम है।

ये भी पढ़ें..TMC विधायक के घर CBI की छापेमारी, अधिकारियों को देखते ही तलाब में फेंके मोबाइल

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को नजफगढ़ और रिज में 40.8 डिग्री सेल्सियस और पूसा में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोधी रोड, आयानगर और पालम में क्रमश: 39.4, 39.1 और 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD ने शनिवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में अगले तीन दिन तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं अन्य स्टेशनों पर यह 42-43 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जनता को गर्म मौसम के दौरान सावधानी बरतने और शरीर में पानी बनाए रखने की सलाह दी जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version