जयपुरः राजस्थान में गुरुवार को पूरे प्रदेश में जगह-जगह तेज आंधी और बारिश (rain) आफत बनकर आई और जमकर कहर बरपाया। तेज बारिश के कारण टीन का मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में गुरुवार रात तेज बारिश हुई और 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
तूफान की रफ्तार मई 2021 में आए तौते तूफान से भी ज्यादा थी, जब 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। जयपुर में गुरुवार की रात बारिश और तेज हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 50 वर्षों में शहर में मई की सबसे ठंडी रात रही।
ये भी पढ़ें..कर्नाटक: भारी बारिश के चलते चिक्कमगलुरु में हाई अलर्ट, कोडागु में भूस्खलन का खतरा
दरअसल, पिछले 24 घंटों में जयपुर, नागौर, अलवर टोंक, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर, चुरू, झुंझुनू, गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, भरतपुर, दौसा और सीकर में झमाझम बारिश हुई। आंधी के कारण शहर में जगह-जगह पेड़, पौधे, दीवारें, बिजली के खंभे और होडिर्ंग गिर गए, जिससे काफी नुकसान हुआ ह। करीब एक घंटे तक उड़ानें भी प्रभावित रहीं। जयपुर के अलावा गंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के कई शहरों में दिन सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
अचानक हुई बारिश (rain) और ओलावृष्टि से कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया। अजमेर का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा का 18.2 डिग्री, वंशाली का 17.3 डिग्री, सीकर का 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा।
इसके अलावा चित्तौड़गढ़ का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा। चूरू में कुछ दिनों पहले 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी का पारा गिरकर 18.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। मौसम विभाग ने आधी रात को राजधानी जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सवाई,माधोपुर, दौसा और अलवर जैसे शहरों में रेड अलर्ट जारी करते हुए 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)