Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशWeather update: हिमाचल घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो जरूर पढ़...

Weather update: हिमाचल घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो जरूर पढ़ लें ये खबर

Weather update: इस बार नए साल से पहले हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है। यह बर्फबारी खास तौर पर प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय और मध्यवर्ती इलाकों में देखने को मिल सकती है। प्रमुख हिल स्टेशन शिमला और मनाली में भी बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों कुल्लू, रोहतांग दर्रा, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश की भी संभावना है। इन इलाकों में पिछले तीन महीने से बारिश का इंतजार किया जा रहा है।

Weather update: कैसा है हिमाचल का मौसम

इससे पहले 8 दिसंबर को हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में सीजन की पहली हल्की बर्फबारी हुई थी। मौसम विभाग का बर्फबारी का अनुमान पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। बर्फबारी की उम्मीद में पर्यटक बड़ी संख्या में शिमला और मनाली का रुख कर रहे हैं। खास तौर पर शिमला और मनाली में पर्यटक क्रिसमस और नए साल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दिसंबर माह में इन हिल स्टेशनों पर बहुत कम बर्फबारी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल के आगमन से पहले हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 23 व 24 दिसंबर और 27 व 28 दिसंबर को पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। जबकि 25 व 26 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर के बाद प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश की भी संभावना है। श्रीवास्तव ने बताया कि 23 से 26 दिसंबर तक मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 24, 25 व 26 दिसंबर को मंडी व बिलासपुर जिले के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-सोमवार को परभणी पहुंचेगे Rahul Gandhi, सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोड़े के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Weather update: चार शहरों में शून्य से नीचे तापमान, ताबो सबसे ठंडा स्थान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश के चार शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। पिछले कई दिनों से लाहौल स्पीति, किन्नौर व कुल्लू जिले में पारा शून्य से नीचे चल रहा है। लाहौल-स्पीति जिले का ताबो -11.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। इसी जिले के समधो और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान क्रमश: -5.3 डिग्री और -4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। किन्नौर जिले के कल्पा में -1.7 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.8 डिग्री और बाजुआरा में 1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें