Weather Update: उज्जैन में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 13 जिलों में IMD का अलर्ट

0
6

chhattisgarh-monsoon-heavy-rain-imd-forecast

भोपाल: प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रही मानसूनी गतिविधियों के कारण भारी बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उज्जैन में भारी बारिश के कारण महाकाल मंदिर में पानी घुस गया. हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश और 39 जिलों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। प्रदेश के उज्जैन में भारी बारिश से  स्थिति खराब हो गए है।

बारिश का पानी महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडप में भर गया। शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट के चलते उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। नदियों में लगातार पानी बढ़ रहा है।राजधानी भोपाल में खराब मौसम के कारण शुक्रवार रात दिल्ली-भोपाल इंडिगो फ्लाइट को इंदौर डायवर्ट करना पड़ा। भोपाल में भी शुक्रवार देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. यहां कोलार डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं. हरदा में पहाड़ी नदी सयानी उफान पर है. जिले की सिराली तहसील के पहाटकला गांव में नदी किनारे बना श्याम सिंह बाबा का मंदिर डूब गया। भारी बारिश की वजह से सीहोर मेे कोलार डैम के 2 गेट खो दिए गए है। सीहोर जिले के इछावर में निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। पार्वती, सीप व कोलार नदियां उफान पर आ गई है। इसके चलते इंदौर-भोपाल मार्ग कुछ देर के लिए बंद रहा।

यह भी पढ़ें-मणिपुर में शांति लाने के लिए हम सभी को करने होंगे प्रयास, बोलीं निर्मला सीतारमण

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एच.एस. पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा चौकियों पर सिस्टम सक्रिय हैं। इनका असर मध्य प्रदेश में भी पड़ रहा है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक मॉनसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा से होकर गुजर रही है। पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी मिल रही है, इस वजह से दक्षिण मध्य प्रदेश से लगे क्षेत्र में इसका असर है।  इन सभी  सिस्टमों के चलते प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के नौ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। इनमें सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और आगर-मालवा जिले शामिल हैं। भोपाल, रायसेन, राजगढ़ और छिंदवाड़ा में भारी बारिश होगी. यहां ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है. विदिशा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में हल्की बारिश होगी। टीकमगढ़ और निवाड़ी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)