Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशWeather Update : पहाड़ों की सैर पर निकलने से पहले पढ़ लें...

Weather Update : पहाड़ों की सैर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम बिगड़ गया है। आज राजधानी शिमला समेत कई हिस्सों में घने बादल छाए रहे। पहाड़ी इलाकों में मौसम बर्फबारी के लिए अनुकूल बना हुआ है। मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक बारिश की संभावना जताई है। खासकर अगले तीन दिन भारी बारिश, बर्फबारी और आंधी के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Update: मौसम में दिखेंगे बड़े बदलाव

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 25 फरवरी से 3 मार्च तक मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, जबकि कुछ जगहों पर ठंड और कोहरा बढ़ सकता है। इससे पूरे प्रदेश में पारे में गिरावट आने से शीतलहर तेज हो जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 26 से 28 फरवरी तक आंधी के साथ कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

बर्फ की सफेद चादर बिछने की उम्मीद

27 और 28 फरवरी को कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। 26 और 27 फरवरी को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा और इसका असर तीन मार्च तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों में जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों शिमला, कुल्लू, चंबा और सिरमौर और मंडी जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान हिल स्टेशन शिमला, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, मनाली और कुल्लू में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ सकती है।

कांगड़ा प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

इस बीच, मौसम विभाग की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी नागरिकों और पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें तथा किसी भी प्रकार का जोखिम न लें।

यह भी पढ़ेंः-Kanpur Bus Accident : कानपुर हाईवे पर पलटी बस , कई यात्रियों को हालत गंभीर

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार है तथा सभी अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में तैनात हैं। जिले में जहां सड़कों पर भूस्खलन आदि हो रहा है, वहां जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें