देश Featured दिल्ली

IMD Alert : 27 जुलाई तक दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

IMD IMD Rainfall Alert- नई दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 25 जुलाई से उत्‍तर पश्चिम भारत में भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंने की संभावना जताई है। ऐसे में बाढ़ की मार झेल रहे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्से में भारी बारिश का नया दौर परेशानी बढ़ाएगा। विभाग ने बताया कि 25 और 27 जुलाई के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश हरियाणा, चंडीगढ़,पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 24 से 27 जुलाई के बीच और पश्चिमी राजस्थान में 25-26 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। देश के मध्य भाग में 27 जुलाई तक लगातार बारिश होने की संभावना है।

27 जुलाई को महाराष्ट्र के इन इलाकों में होगी भारी बारिश

weather-rain-mp दरअसल नया मानसून सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बढ़ रहा है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पश्चिमी छोर के धीरे-धीरे उत्तर की ओर स्थानांतरित होगा। 24 जुलाई को पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। मध्य भारत में छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। IMD ने आगे कहा कि 27 जुलाई तक कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। ये भी पढ़ें..Delhi Flood: यमुना नदी ने फिर दिखाया रौद्र रूप, राजधानी के निचले इलाकों को कराया गया खाली

उत्तर प्रदेश में सामान्य से  काम हुई बारिश

मौसम विभाग ने गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के चलते हालात बिगड़े हैं। वहां भी 25 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट है। IMD के मुताबिक, बारिश का यह दौर मानसून ट्रक के अपनी सामान्‍य पोजिशन से दक्षिण में होने की वजह से आ रहा है। IMD ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून से 23 जुलाई के बीच, उत्‍तर पश्चिम भारत में 40 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 29 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)