UP Weather: दोपहर के बाद गिरा तापमान, मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

7

up-weather

कानपुर : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के साथ चक्रवाती हवाओं के बनने से रविवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया। आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवा चली और तापमान गिर गया। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल सकी, वहीं सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने लोग घरों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों तक धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने रविवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ गया है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के 5 जून की रात से पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ और इससे सटे तेलंगाना पर निचले स्तरों पर बना हुआ है। एक उत्तर-दक्षिण कम दबाव का ट्रफ उत्तर बिहार से झारखंड होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ पर चक्रवाती परिसंचरण तक फैला हुआ है।

ये भी पढ़ें..मुख्यमंत्री देंगे बेड़मा को विकास कार्यों की सौगात, डीएम ने देखी…

उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 53 और दोपहर में सापेक्षिक आर्द्रता 31 प्रतिशत रही। हवा की दिशा 15 किमी प्रति घंटे की औसत गति के साथ दक्षिण-पश्चिम थी। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने से सात जून तक धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)