Featured दिल्ली

Weather Update: दिल्ली-NCR में होगी जोरदार बारिश, राजस्थान में गिरेंगे ओले ! जानें मौसम का हाल

weather-forecast नई दिल्लीः देश भर में मौसम लगातार करवट ले रहा है, जहां पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे, वहीं अब मौसम (weather-update) को लेकर राहत की खबर है। मौसम विभाग (weather-update) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में आज (17 मई) बारिश होने का अनुमान है। सुबह से ही आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी है। बादल छाए रहने से मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। वहीं राजस्थान में ओले गिरन की संभावना जताई जा रही है।

गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई से एक बार फिर तापमान में तेजी आ सकती है और लोगों को फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, वहीं 23 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। पहाड़ी इलाकों की बात की जाए तो यहा भी लोग गर्मी से परेशान है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया था। पहाड़ी इलाकों में 17 और 18 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

आईएमडी ने अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, जहांगीराबाद, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और आसपास के इलाको में बारिश संभावना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)