देश Featured दिल्ली

Weather Update: उत्तर भारत में अभी नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत! 4-5 दिनों तक घना कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें

Weather Update, नई दिल्लीः दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. अगले 4 से 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी मध्य प्रदेश और राजस्थान और बिहार के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड वाले दिनों की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। उत्तर भारत में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट चेतावनी जारी की गई है। ये भी पढ़ें..Delhi Weather Update: दिल्ली की ठंड ने तोड़ा कड़ाके का रिकॉर्ड, 5 साल में सबसे ठंडा दिन आज

इन राज्यों में गिरेगा पाला

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 और 15 जनवरी के दौरान पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति की संभावना है। 14 जनवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और में जमीन पर पाला पड़ने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर 14 से 16 जनवरी तक कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)