भोपालः मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। दिनभर सागर में करीब ढाई इंच और गुना में दो इंच बारिश दर्ज की गई। मंडला में भी डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। नीमच में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और घरों-दुकानों में पानी भर गया। इसके अलावा दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, मंदसौर, नौगांव, छिंदवाड़ा, खरगोन, सीधी, पचमढ़ी, उमरिया, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने रात में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में बने मजबूत सिस्टम के असर से मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है।
टीकमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत
टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के के राजापुर गांव में शुक्रवार शाम किसान दंपत्ति खेत में बुआई कर रहे थे। इसी बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दंपती खेत के पास एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। इससे दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, भोपाल में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर में कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। ग्वालियर में सुबह से ही बादल और उमस थी, लेकिन शाम को बूंदाबांदी हुई। सागर में शाम को जोरदार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। ग्रामीण इलाकों में भी जमकर बारिश हुई।
नीमच में शुक्रवार शाम को हुई तेज बारिश से बघाना में धनारिया रोड पर दुकानों और घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों को परेशानी हुई। मंदसौर में दिनभर उमस के बाद शाम को बादल छा गए। तेज बारिश होने लगी। करीब एक घंटे तक पानी गिरा। अशोकनगर में दोपहर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश हुई। भिंड में सुबह गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। सुबह 5.30 से 7 बजे तक करीब डेढ़ घंटे तक पानी गिरा। इसके बाद दिनभर उमस और बादल छाए रहे। शाम को हल्दी की बारिश हुई।
यह भी पढ़ेंः-घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था पर है धब्बा, बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा पर बोले आनंद बोस
मौसम केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि फिलहाल मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, गुना, सतना, पेंड्रा रोड, बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। अरब सागर और इससे सटे गुजरात के ऊपर हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर भी एक चक्रवात मौजूद है। गुजरात के तट से केरल के तट तक एक अपतटीय ट्रफ रेखा बन गई है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी हिमालय के पास मौजूद है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से पूरे प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में तेजी आ गई है। शनिवार को भी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)