IND vs AUS , पर्थ: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में फंस गई है। प्रैक्टिस के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर है और माना जा रहा है कि वह पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में शुभमन गिल की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है।
14 दिन मैदान से दूर रहेंगे Shubman Gill
दरअसल गिल के बाएं हाथ में के अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद वह पूरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं आए। उनके अंगूठे का स्कैन कराया गया। स्कैन में पता चला कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है। ऐसे में अब वे करीब 14 दिन तक मैदान से दूर रहेंगे। पूरी तरह से ठीक होने के बाद शुभमन गिल अभ्यास के लिए मैदान पर लौट सकेंगे।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होना है। गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन रोहित शर्मा के अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण संभावित अनुपस्थिति को देखते हुए उन्हें भी यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने का दावेदार माना जा रहा था। ऐसे में अब टीम इंडिया को शुभमन गिल के विकल्प पर विचार करना होगा।
ये भी पढ़ेंः- टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma दूसरी बार बने पिता
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल
Shubman Gill ही नहीं, केएल राहुल और सरफराज खान की चोटों ने भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। पता चला है कि केएल राहुल और सरफराज भी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का स्कैन कराया गया है। इस तरह यह बात सामने आ रही है कि सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के चार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।