Home उत्तराखंड Weather update: उत्तराखंड के 7 जिलों में होगी भारी बारिश ! IMD...

Weather update: उत्तराखंड के 7 जिलों में होगी भारी बारिश ! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

There will be heavy rain in 7 districts of Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक 7 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के जिलों में अधिक बारिश की आशंका जताई गई है, जिसमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली, चंपावत के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही 6 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। गढ़वाल के बजाय कुमाऊं इलाकों में अधिक बारिश की संभावना है। इससे संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टानें गिरने से सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। नालों और नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। उन्होंने बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास जाने से बचने और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की हिदायत दी है। राज्य में 11 स्टेट हाईवे समेत कुल 126 सड़कें बंद हैं। इसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किये हैं। लोनिवि के मुख्य अभियंता दीपक यादव के मुताबिक संभावित स्थानों पर जेसीबी और अन्य मशीनें तैनात कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें-NCP ने अजित पवार के खिलाफ चली नई चाल, बगावत करने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग

सड़कें खोलने के काम में रविवार को कुल 119 मशीनें लगाई गईं. इनमें से नौ मशीनें राज्य राजमार्गों पर, 12 मशीनें मुख्य जिला सड़कों पर, पांच अन्य जिला सड़कों पर, 51 मशीनें ग्रामीण सड़कों पर और 47 मशीनें पीएमजीएसवाई सड़कों को खोलने के लिए काम करती थीं। सड़कों को खोलने पर अब तक 1259.48 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, जबकि सड़कों को बहाल करने पर 1374.68 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इस मानसून सीजन में अब तक 883 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें से 757 सड़कें खोल दी गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version