Home उत्तर प्रदेश मथुरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, पांच लोगों की...

मथुरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

mathura-accident

मथुराः आगरा-दिल्ली हाईवे पर रैपुराजाट गांव के पास सोमवार को स्विफ्ट डिजायर कार श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। कार की जोरदार टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार तीन और ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दोनों वाहनों में सवार 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोवर्धन की परिक्रमा कर लौट रहे थे श्रद्धालु

मुड़िया पूर्णिमा पर श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा कर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे। रैपुराजाट के पास कार अनियंत्रित हो गई और पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी और फिर डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना में कार सवार भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के ओबार गांव निवासी गोवर्धन, उनके बेटे रूपेश, बहन मुख्तारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके परिवार की सदस्य दीपा और भूरी घायल हो गईं।

ये भी पढ़ें..Maharashtra Politics: अजीत पवार की बगावत के बाद MVA में…

कार सवार बीमार बहन को देखने जा रहे थे

कार सवार गोवर्धन बल्देव के गांव नौवां में अपनी बीमार बहन चंद्रावती को देखने जा रहा था। ट्रैक्टर सवार दयादीन और मुकेश निवासी गांव शेरपुर भिंड की मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसपी सिटी एमपी सिंह और सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह मौके पर पहुंचे। हादसे में गंभीर रूप से घायल 28 लोगों को फरह सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लग गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version