Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडWeather Update: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट,...

Weather Update: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में होगी बर्फबारी

today-weather-report

देहरादूनः मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटे बारिश के साथ तीन हजार से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में पांच अप्रैल से मौसम साफ होने के आसार हैं। सोमवार सुबह देहरादून सहित आसपास के स्थानों पर बादलों के बीच सूरज निकला। राज्य में चल रही ठंडी हवा और बादलों की लुका-छुपी से मौसम में ठंडापन बना हुआ है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश होने के आसार हैं। मंगलवार (04 अप्रैल) को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के 3000 हजार मीटर व उससे अधिक वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में 05 और 06 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ें..बंगाल में फिर बवालः हावड़ा के बाद अब हुगली में भड़की…

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते उत्तराखंड में इस प्रकार की स्थितियां बन रही हैं। पांच अप्रैल से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। पांच अप्रैल से मौसम साफ रहने के आसार हैं। सोमवार और मंगलवार को राज्य में बारिश के साथ उच्च स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इस दौरान मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें