UP Weather Update: लखनऊः सावन के पहले ही दिन बुधवार को आसमान में उमड़-घुमड़ करते मेघों ने जमकर बूंदों की झड़ी लगाई। उत्तर प्रदेश में बुधवार को सुबह तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। राजधानी लखनऊ में भी सुबह आसमान में काले बादल छा गये। इसके बाद काफी देर तक तेज बारिश हुई। हालांकि कुछ देर की बारिश के बाद एक बार फिर धूप निकल गयी। लेकिन अभी कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहा मानसून उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इसके चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 25 जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही 32 जिलों में सामान्य बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में मानसून की गतिविधियां जारी हैं और कभी हल्की तो कभी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। साथ ही आसमान बादलों से घिरा रहेगा।
इन जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि लखनऊ, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहाँपुर, फ़तेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, सोनभद्र, महराजगंज जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें..Jaunpur: पत्नी और तीन बच्चों को मारकर सनकी युवक ने की…
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
इसके साथ ही, सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, बिजनोर, मोरादाबाद, अमरोहा, संभल, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झाँसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बहराईच, सीतापुर, हरदोई, लखीमरपुर, बहराईच, श्रावस्ती, रायबरेली, आज़मगढ़, मऊ, देवरिया और बलिया में भी मध्यम बारिश की उम्मीद है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार तक लगातार बारिश होने की आशंका है। प्रयागराज और बरेली में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम की गतिविधियों के मुताबिक पश्चिमी यूपी के मुकाबले पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)