Home उत्तर प्रदेश Weather Update: UP में बादल और बारिश ने कम किया गर्मी का...

Weather Update: UP में बादल और बारिश ने कम किया गर्मी का सितम, अभी कुछ दिन यूं ही रहेगा मौसम

weather-update-up

लखनऊः मार्च के शुरुआती सप्ताह से ही तेज धूप ने गर्मी का अहसास कराना शुरू कर दिया था। तेज धूप और गर्मी के चलते लोगों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। लेकिन इसी बीच बादलों की आवाजाही, बारिश व ठंड हवाओं ने माहौल को खुशनुमा कर दिया। गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादलों को आवाजाही शुरू हो गयी थी। प्रातःकाल तो तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर तक पूरे आसमान को बादलों ने ढक लिया और हवा को भी रूख थोड़ा बदल गया। इसके बाद शाम होते-होते ठंडी हवाओं ने गर्मी की तल्खी को शांत कर दिया। शुक्रवार सुबह यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश भी हुई। बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मौसमी गतिविधियां बदल गई हैं। समुद्र की सतह पर जो हलचल मची तो नम हवाएं बह चलीं हैं। इससे चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी तक पहुंच गई हैं। राजस्थान की तरफ से आने वाली नम और शुष्क हवाएं जब मिश्रित हुईं तो बादल बन गए। इस स्थिति में बनने वाले बादल तेज बारिश नहीं लाते, सिर्फ रिमझिम पानी गिरता है। लेकिन इस मौसम में ओले और बिजली गिरती है।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में बारिश का मौसम 19 मार्च तक रह सकता है। जलवायु परिवर्तन का ऐसा ही असर होता है। मौसमी गतिविधियां बहुत तेजी से बदल जाती हैं। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तो बना ही हुआ है, इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी आ गया है। 16 मार्च को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 17 मार्च को कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि व बिजली गिरने की संभावना है। 18 मार्च को कई स्थानों पर गरज व बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें..Dane van Niekerk: दक्षिण अफ्रीका की पूर्व महिला कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय…

किसानों को सतर्क रहने की जरूरत
उप कृषि निदेशक डॉ अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि जो किसान मटर, मसूर, सरसों की कटाई कर चुके हैं, वे शीघ्र थ्रेसिंग कर अनाज का उचित स्थान पर भंडारण कर लें अथवा खलिहान में पड़े कटी फसल को तिरपाल से ढकने की व्यवस्था कर लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version