Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशWeather Update: कोलकाता में ठंड का सितम जारी, अगले हफ्ते से मिल...

Weather Update: कोलकाता में ठंड का सितम जारी, अगले हफ्ते से मिल सकती है राहत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड का सितम जारी है। मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बर्धमान समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड बढ़ी हुई है। हालांकि अगले सप्ताह से ठंड में कमी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने जारी बयान में बताया है कि मंगलवार से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी और जो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है वह 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके बाद ठंड काफी कम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-इस शख्स ने 20 करोड़ में खरीदा एक दुर्लभ नस्ल का…

वैसे भी मकर संक्रांति से ठंड में कमी होने लगती है इसलिए यह पश्चिम बंगाल में ठंड का आखिरी दौर चल रहा है। दक्षिण बंगाल के अलावा उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और वहां कड़ाके की ठंड पहले से ही पड़ रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें