हिमाचल में धूप व गर्मी के बाद फिर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0
12

himachal-pradesh-weather

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज फिर बदलेंगे। मौसम विभाग ने 13 मई से बारिश-अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने बारिश के अलर्ट के साथ ही तेज हवाएं व ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है। इससे फसलों व फलों को नुकसान हो सकता है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 11 व 12 मई को प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। 13 मई को मैदानी क्षेत्रों को छोड़कर अन्य भागों में बारिश-बर्फबारी होगी। मौसम विभाग का कहना है कि 14 मई को पूरे प्रदेश में बारिश रहेगी, साथ ही कुछ जगह जैसे लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कूल्लु व चम्बा, शिमला और सिरमौर जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। 13 व 14 मई को आकाशीय बिजली चमकने, अंधड़ चलने व बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 15 व 16 मई को भी मौसम के मिजाज खराब रहेंगे। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से आएगा।

खिली धूप, बढ़ा पारा –

इस बीच हिमाचल में बुधवार को दिन भर चटख धूप खिली रही। इससे अधिकतम तापमान में उछाल आने से उमस में बढ़ोतरी हुई। शिमला के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री का उछाल आया तो मैदानी भागों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। हमीरपुर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री, बिलासपुर में 34.4 डिग्री, धौलाकुंआ में 34.5 डिग्री, सुंदरनगर में 30.6 डिग्री, भुंतर में 29.2 डिग्री, चम्बा में 29.8 डिग्री, धर्मशाला में 27 डिग्री, शिमला में 22 और कुफरी में 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

ये भी पढ़ें..बेटियों की शादी न लगे बोझ, इसलिए शुरू की मुख्यमंत्री कन्या…

शिमला में हुई बारिश –

बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। भरमौर में पांच, शिमला में चार, निधार में तीन, कुफरी, छतराड़ी, शिलारू व नारकंडा में एक-एक मिलीमीटर वर्षा हुई। राज्य के जनजातीय इलाकों में अभी भी पारा माइनस में बना हुआ है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -0.9, कुकुमसेरी में -0.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा कल्पा में 1.5, मनाली में 3.6, नारकंडा में 4.2, सियोबाग में 4.5, रिकांगपिओ में 4.8, सराहन में 6.5, भुंतर में 6.9, कुफरी में 7.2, भरमौर में 8, मशोबरा में 9.5, सुंदरनगर में 9.6, सोलन में 9.8, डल्हौजी में 10.4, शिमला में 10.5, हमीरपुर व मंडी में 10.6, चम्बा व पालमपुर में 11.4, धर्मशाला में 12.2 और ऊना में 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)