Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी

Rajasthan Weather Update : राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब सर्दी धीरे-धीरे रंगत दिखाने लगी है। सर्द मौसम से सुबह-शाम को लोगों की धूजणी छूटने लगी है। राजधानी जयपुर में अलसुबह व शाम को तेज सर्दी लोगों को महसूस हो रही है। सर्दी से बचने के लिए लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार विंड पैटर्न में बदलाव से प्रदेश में सर्दी का जोर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिसंबर व जनवरी में प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।

रात के समय में तापमान में बढ़ोतरी      

प्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। अधिकांश शहरों में अब दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अलवर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बारां, धौलपुर में दिन का तापमान कल दो डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ गया। वहीं जयपुर, सीकर, पिलानी, सिरोही समेत अन्य कुछ जिलों में रात के न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ।

अगले सप्ताह से तापमान में उतार -चढ़ाव की संभावना  

मौसम विभाग केन्द्र जयपुर ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में कोहरा छाने और अगले एक सप्ताह प्रदेश के तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना जताई है। प्रदेश में पूरे दिन आसमान साफ रहने और हवा कमजोर होने से दिन में तापमान बढ़ गया। जैसलमेर, पिलानी, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, इन शहरों में तापमान 10° से नीचे

Rajasthan Weather Update : बीती रात 14 डिग्री दर्ज किया गया तापमान  

बता दें, जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इसी तरह कल दिन का अधिकतम तापमान भी बढ़कर 28 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में आज दिनभर आसमान साफ रहने की वजह से अच्छी धूप निकली। हवा कम चलने से लोगों को दिन में सर्दी से राहत मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें