Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमौसम फिर बदल रहा करवट, उत्तराखंड के इन 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी...

मौसम फिर बदल रहा करवट, उत्तराखंड के इन 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

देहरादूनः मार्च का महीना शुरू हो गया है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडक बनी हुई है। अगले दो दिन प्रदेश के प्रदेश के पांच जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, हालांकि चार मार्च को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों की बात करें तो बुधवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। इन दिनों उत्तराखंड में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है, तो कहीं बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन बरकरार है। बीते दिन गढ़वाल के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा।

ये भी पढ़ें..CGBSE Board Exam 2022: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज से…

दिनभर चटख धूप खिली रही, हालांकि दोपहर बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे धूप का असर कम हो गया। कुमाऊं के ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। उधर मैदानी जिलों में तापमान में इजाफा होने लगा है। अगले दो दिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें