नौतपा के बाद भी उफान पर तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

34
MP Weather
heat wave

जयपुर: प्रदेश में सूर्य देव के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है। राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर गर्मी का असर लगातार हावी है। प्रदेश में कहीं-कहीं पर हीटवेव (heat wave) आमजन को सता रही है। सबसे अधिकतम तापमान पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में 47.7 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 47.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। नौतपा की विदाई के बाद मौसम में खासा बदलाव नहीं देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें..कानपुर हिंसा मामलाः मास्टरमाइंड समेत चार आरोपितों को कोर्ट ने 14…

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव/ तीव्र हीटवेव की परिस्थिति बनी हुई है। आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। यानी हीटवेव (heat wave) का दौर अभी भी अगले 48 घंटों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों में शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 14-15 जून के बाद राज्य के कुछ भागों में प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। आगामी 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में अपेक्षाकृत तेज धूल भरी हवाएं (25-35 Kmph) चलने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों तक लू (heat wave) से राहत नहीं मिलेगी। एक सप्ताह तक राज्य के अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहेगा। पिछले साल मानसून ने 18 जून तक राजस्थान में हाड़ौती, मेवाड़, वागड़ के रास्ते से प्रवेश किया था। जानकारों के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून अधिकांशत: राजस्थान में प्रवेश के लिए मेवाड़-वागड़ का मार्ग चुनता है। बांसवाड़ा में मानसून का प्रवेश सबसे पहले होता है। इस कारण इसे मानसून का प्रवेश द्वार भी कहते हैं। पिछले साल हाड़ौती व मेवाड़ के रास्ते 24 जून को प्रवेश किया था तो वहीं, 2019 में मेवाड़-वागड़ के रास्ते 2 जुलाई को प्रवेश किया था। मानसून यहीं से पूरे राजस्थान में छाता है।

प्रदेश के अजमेर में 41.6, भीलवाड़ा में 43.4, वनस्थली में 45.2, अलवर में 45.2, जयपुर में 42.8, पिलानी में 45.6, सीकर में 42, कोटा में 44.3, बूंदी में 45, चित्तौड़गढ़ में 44.8, डबोक में 41, बाड़मेर में 42.8, पाली में 42.8, जैसलमेर में 42.5, जोधपुर में 42.5, फलौदी में 43.4, बीकानेर में 44.5, चूरू में 45.5, श्रीगंगानगर में 47.5, धौलपुर में 47.7, नागौर में 43.7, टोंक में 44, बारां में 44.5, डूंगरपुर में 42.9, हनुमानगढ़ में 46, जालोर में 43, सिरोही में 46, सवाई माधोपुर में 44.5, करौली में 46.4, बांसवाड़ा में 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…