देश Featured

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी, ऊना में स्कूलों का समय बदला

Weather Update in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। लगातार कई दिनों से राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे या उसके आसपास रहने से पूरा राज्य भीषण ठंड की चपेट में है। राजधानी शिमला में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शिमला से सटे सोलन में पारा गिरकर जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया। वहां का तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऊना जिला के सभी सरकारी एवं निजी प्राथमिक विद्यालयों का समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उप निदेशक प्रारंभिक की अनुशंसा के बाद यह निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें-Solan-Shimla Tunnel: सोलन-शिमला NH पर सुगम होगा सफर, इस दिन तक बन जाएगा सुरंग

31 जनवरी तक लागू रहेगा आदेश

राघव शर्मा ने कहा कि कम समय की भरपाई प्रार्थना सभा और भोजन के समय को खत्म करके की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश 5 से 31 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालयों में लागू रहेगा। राज्य के कई हिस्सों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के निचले इलाकों में सुबह कोहरा छाया हुआ है।

कोहरे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में 8 जनवरी से मौसम के करवट लेने की संभावना है। 8 और 9 जनवरी को मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)