Home प्रदेश बिहार में मौसम ने बदला करवट, 12 मई तक तेज हवा के...

बिहार में मौसम ने बदला करवट, 12 मई तक तेज हवा के बारिश होने की संभावना

पटनाः बिहार में अचानक मौसम ने करवट ली है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में अच्छी बारिश हुई। हालांकि इस बीच बक्सर में सबसे ज्यादा 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बिहार मौसम विज्ञान विभाग ने 12 मई तक के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश-आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। जिसको देखते हुए अरवल, जहानाबाद, गया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, जमुई, कैमूर, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल से कानपुर पहुंची 80 एमटी ऑक्सीजन, जिलों की दूर…

मौसम विभाग के मुताबिक 12 मई तक इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है। सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में एक दो जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है।

Exit mobile version