नई दिल्लीः चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरूआत हो जाएगी। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 (बुधवार) से प्रारंभ हो रही है और 30 मार्च को समापन होगा। नवरात्रि के दिनों मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है। श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना करने से भक्त वत्सल मां दुर्गा अपने साधक पर प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाएं भी पूरी करती हैं। साथ ही नवरात्रि का व्रत करने से जीवन में सुख-समृद्धि का भी वास होता है। नवरात्रि में व्रत के दौरान कई नियमों का कड़ाई से पालन करना पड़ता है। यदि भक्त नौ दैवियों के प्रिय रंगों के वस्त्र धारण का पूजा करते हैं तो इसका भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं नवरात्रि के नौ दिनों में नौ देवियों के प्रिय रंगों के बारे में।
मां शैलपुत्री
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। इस दिन साधक को पूजा के समय गुलाबी, नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। इन रंगों के वस्त्र धारण करने से भक्त की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं।
मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि का द्वितीय दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित होता है। इस दिन पूजा के दौरान भक्त को सफेद या पीला रंग का वस्त्र पहनना चाहिए।
मां चंद्रघंटा
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की उपासना की जाती है। इस दिन व्रती को केसरिया, लाल या पीले रंग के वस्त्र धारणकर मां की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आरोग्य और सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मां कूष्मांडा
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की भक्तिभाव के साथ आराधना की जाती है। मां कूष्मांडा को प्रकृति की देवी कहा जाता हैं। इस दिन भक्त यदि हरा, पीला, क्रीम या भूरा रंग के वस्त्र पहनते हैं तो माता रानी बेहद प्रसन्न होती है।
मां स्कंदमाता
नवरात्रि की पंचमी तिथि को मां स्कन्दमाता का श्रद्धा के साथ पूजा की जाती है। पंचमी तिथि को भक्त को पूजा के दौरान लाल, हरा, सफेद या दूधिया रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए। इन रंगों के वस्त्र पहनने से साधक को आरोग्यता, ज्ञान और संतान सुख की प्राप्ति होती है।
मां कात्यायनी
नवरात्रि की षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी की आराधना का विधान है। इस दिन व्रत करने वाले को नारंगी, लाल, गेरुआ, मेहरून या गुलाबी वस्त्र पहनना शुभ फलदायी माना जाता है। ऐसा करने से साधक के गृहस्थ जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें..आज का राशिफल सोमवार 20 मार्च 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
मां कालरात्रि
नवरात्रि की सप्तमी तिथि मां कालरात्रि को समर्पित होती है। इस दिन भक्त को पूजा के दौरान नीला, बैंगनी, आसमानी या स्लेटी रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। इन रंगों के वस्त्र धारण कर पूजा करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस दिन कुछ साधक तंत्र साधना भी करते हैं।
मां महागौरी
नवरात्रि के आंठवें दिन मां महागौरी की आराधना होती है। इस दिन माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त को लाल, केसरियां, सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी तिथि को सिद्धियों की देवी मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन उपासक को लाल, नारंगी या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्त की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)