बिजनेस

Stock Market: कमजोर शुरुआत के बावजूद शेयर बाजार ने की शानदार वापसी

नई दिल्लीः सोमवार की शानदार मजबूती के बाद इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज (मंगलवार) घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन बाजार खुलने के बाद मिले खरीदारी के जबरदस्त सपोर्ट से शेयर बाजार निचले स्तर से रिकवरी करने में सफल रहा। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक शानदार रिकवरी करके हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें..Monkeypox: मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र अलर्ट, एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग के दिए निर्देश

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार (Stock Market) के दिग्गजों में से टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पिटल और आयशर मोटर्स लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से बढ़त बनाए हुए थे। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंस्ट्रक्शन और इंफोसिस के शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 269.27 अंक की कमजोरी के साथ 54,251.88 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में कारोबार की शुरूआत होते ही कुछ सेकेंड के लिए मामूली गिरावट का रुख भी बना, लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने तेजी के साथ लिवाली शुरू कर दी। हालांकि बीच-बीच में बाजार में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में कुछ समय के लिए ब्रेक भी लगता हुआ नजर आया।

बिकवाली के इन झटकों के बावजूद खरीदारों ने लिवाली जारी रखी, जिसके कारण सेंसेक्स कुछ समय के लिए मामूली गिरावट का रुख बनने के बावजूद ऊपर की ओर चढ़ता गया। लगातार हो रही लिवाली के समर्थन से ये सूचकांक 10 बजे के कुछ मिनट पहले ही निचले स्तर से 255.45 अंक की रिकवरी के साथ 54,588.27 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर एक बार फिर हुई मामूली बिकवाली की वजह से सेंसेक्स की गति भी थोड़ी धीमी पड़ी। बाजार में जारी लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 54.41 अंक की बढ़त के साथ 54,575.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 91.45 अंक की गिरावट के साथ 16,187.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी को खरीदारों का भरपूर सपोर्ट मिला, जिसके कारण इस सूचकांक ने तेजी से रिकवरी करना शुरू कर दिया। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में बाजार में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी की चाल पर भी थोड़ा असर पड़ा, लेकिन कुछ ही देर बाद बाजार में खरीदार एक बार फिर हावी हो गए। खरीदारों की ओर लिवाली का जोर बना दिये जाने की वजह से निफ्टी 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही हरे निशान में पहुंचने में सफल हो गया। लगातार जारी खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 15.15 अंक की मजबूती के साथ 16,293.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 292.28 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,228.87 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 89.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत टूटकर 16,188.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 760.37 अंक यानी 1.41 प्रतिशत मजबूत होकर 54,521.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 229.30 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,278.50 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)