Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डहमने लगवाई वैक्सीन, बेझिझक आप भी लगवाएं

हमने लगवाई वैक्सीन, बेझिझक आप भी लगवाएं

लखनऊः कोरोना महामारी को मात देने के लिए पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार में चल रहा है, लेकिन अभी भी तमाम लोग अफवाहों व भ्रम में फंसकर टीकाकरण से कन्नी काट रहे हैं। हालांकि, टीका लगवा चुके स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि टीकाकरण के बाद सामान्य साइड इफेक्ट ही दिखाई देते हैं और वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इंडिया पब्लिक खबर ने राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर उनका अनुभव जानने का प्रयास किया।

  • कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए जिन वैक्सीनों का उपयोग किया जा रहा वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। एक आध को छोडकर कहीं से कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। करीब दो लाख से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मिंयों को टीका लग चुका है। केारोना और टीकाकरण की गाइडलाइन्स का पालन करें और वैक्सीन जरूर लगवाएं।
    एसएमएस यादव, पूर्व सीएमओ, लखनऊ
  • टीका पूरी तरह सुरक्षित है। किसी को भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए और अपनी बारी आने पर टीका लगवा कर कोरोना को हराने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
    आशीष राय, मेडिकल रिकॉर्ड अटेंडेट, बलरामपुर हॉस्पिटल
  • टीका लगवाने के बाद सब कुछ ठीक-ठाक है। पूरी तरह स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं। सभी से कहना है टीका जरूर लगवाएं और एक जानलेवा भयानक बीमारी से खुद को सुरक्षित रखें।
    मो. अहमद, वार्ड ब्याय, बलरामपुर हॉस्पिटल
  • टीका लगवाने के बाद मुझे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। शुरू में थोडी हिचकिचाहट थी, लेकिन अधिकारियों के हौसला अफजाई से आत्मविश्वास बढा। सभी से आग्रह है टीका जरूर लगवाएं। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।
    वासु सोनकर, केजीएमयू
  • मुझे टीका लगवाने के बाद किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। लखनऊवासियों से आग्रह है अपनी अपनी बारी आने पर कोई बहाना बनाए बगैर टीका जरूर लगवाएं और सुरक्षित रहें।
    शेखर गुप्ता, क्वीन मेरी हॉस्पिटल
  • कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह पूरी तरह सुरक्षित है। भूखे पेट इसे न लगवाकर कुछ खा-पीकर टीका लगवाएं। वैक्सीन लगवाने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा।
    राम प्रकाश यादव, केजीएमयू
  • लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और खुद को परिवार को सुरक्षित रखने के लिए अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाना चाहिए।
    डॉ. राजीव सिंह, डेंटल, केजीएमयू
  • कोरोना वैक्सीन लगवाने से लोगों को डरना नहीं चाहिए। वैक्सीनेशन से संबंधित भ्रांतियों पर विश्वास न करें। इससे जान को कोई खतरा नहीं है। गुरुवार को मैंने वैक्सीन लगवाई और मुझे कोई साइड इफेक्ट नही दिखा।
    डॉ. राकेश कुमार चक, विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक एवं प्रीवेंटिवडेंटेस्ट्री विभाग, केजीएमयू
  • मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि विश्व के इस सबसे बड़े वैक्सीनेशन उपक्रम को सफल बनाने में टीकाकरण करवाकर अपना योगदान दें। वैक्सीनेशन से संबंधित भ्रांतियों पर विश्वास न करें। इससे जान को कोई खतरा नहीं है। इतने संघर्षों के बाद हमारा देश भारत वैक्सीन निर्माण में विश्व में अग्रणी रहा है। हम ही लोग इस पर विश्वास नहीं करेंगे तो ये अत्यंत निंदनीय होगा।
    अल्का रानी चैहान, आरडीएएसएमसी अयोध्या, डेंटल डिपार्टमेंट

यह भी पढ़ेंः-हुनर हाटः ओडीओपी ने बदली कारोबारियों की किस्मत, लोगों को लुभा रहे हस्तनिर्मित उत्पाद

  • वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ बदलाव महसूस होता है। जैसे- इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द, लाल चकत्ता या खुजली या हल्के चक्कर आना इत्यादि। ये सभी बदलाव अन्य वैक्सीन जैसे ही होते है, तो इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है।
    डॉ. सचिन देव, डॉ सचिन देव नोडल अधिकारी कोविड वैक्सीनेशन इटौंजा सीएचसी

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें