कोलकाताः पंश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election Result 2023) के नतीजे आज आ रहे हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज 70 हजार से अधिक पंचायत सीटों पर दो लाख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। शुरुआती रुझानों में TMC भारी बढ़त बनाए हुए है। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए हो रही मतगणना भी हिंसा से अछूती नहीं रही। कई जगहों पर भाजपा एजेंट से मारपीट की गई। इस दौरान हावड़ा में एक मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया।
बीजेपी के काउंटिंग एजेंट की पिटाई
भाजपा का आरोप है कि उसके काउंटिंग एजेंट को कई जगहों पर मतगणना केंद्र के अंदर नहीं घुसने दिया गया। बीजेपी ने कहा है कि डायमंड हार्बर में फकीर चंद कॉलेज के सामने बीजेपी के काउंटिंग एजेंट की पिटाई की गई। पुलिस तमाशबीन बनी रही। काउंटिंग एजेंट का आईडी कार्ड छीन लिया गया। डायमंड हार्बर के विष्णुपुर में एक नंबर बीजेपी काउंटिंग एजेंट की भी पिटाई की गई। उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया। बीजेपी की महिला समर्थकों की पिटाई की गई। उसके कपड़े फटे हुए थे।
ये भी पढ़ें..WB Panchayat Election Result 2023: शुरुआती रुझानों में TMC को भारी बढ़त, जानें कांग्रेस-BJP का हाल
स्थानीय बीजेपी नेता गोपीनाथ सरदार ने बताया कि हमले को तृणमूल कांग्रेस समर्थक अंजाम दे रहे हैं। पुलिस उनकी मदद कर रही है। मतगणना केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में केंद्रीय बलों की सुरक्षा है। लेकिन इस दायरे से पहले ही इन लोगों ने पूरा गैंग बना लिया है। कटोया में भी बीजेपी के काउंटिंग एजेंट को काउंटिंग सेंटर के अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है।
8 जुलाई को हुई थी वोटिंग
बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को वोटिंग हुई थी। लेकिन पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया था। बंगाल में अब तक हिंसा में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार रात को भी कूचबिहार टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)