Home दुनिया Nepal: नेपाल में 6 विदेशी नागरिकों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्‍टर अचानक...

Nepal: नेपाल में 6 विदेशी नागरिकों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्‍टर अचानक हुआ गायब

Nepal-Helicopter-Missing

Nepal Helicopter Missing: नेपाल में मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के पास से उड़ान भरने के बाद एक हेलीकॉप्टर अचानक लापता हो गया है। लापता हेलीकॉप्टर में 6 विदेशी नागरिकों समेत 6 लोग सवार थे। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता टेकनाथ सिटौला ने बताया कि यह मनांग एयर कंपनी का हेलीकॉप्टर है। आज यानी मंगलवार को नेपाल में सोलुखुम्बु से काठमांडू की यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर लापता हुआ।

ये भी पढ़ें..नाटो का 32वां सदस्य बनेगा स्वीडन, तुर्किये के राष्ट्रपति ने जताई सहमति

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवक्ता सिटौला के प्रवक्ता ने बताया कि लापता हुए हेलिकॉप्टर (Nepal Helicopter Missing) का सुबह करीब 10:15 बजे नियंत्रण टावर से संपर्क टूट गया। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी के अनुसार, कॉल साइन 9एन-एएमवी वाला हेलिकॉप्टर उड़ान के 15 मिनट बाद संपर्क रहित हो गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा कि हेलीकॉप्टर ने सुबह 9:45 बजे सोलुखुम्बु के सुरकी से राजधानी के लिए उड़ान भरी थी। कैप्टन चेत गुरुंग द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version