Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, हनुमानगढ़ी में भक्तों की लंबी...

रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, हनुमानगढ़ी में भक्तों की लंबी कतार

Ayodhya News : राम नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, नव वर्ष 2025 के प्रथम दिन बुधवार को लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए हैं। श्रद्धालु श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, कनक भवन मंदिर में भोर से ही मंदिर का कपाट खुलते ही दर्शन पूजन कर रहे हैं । नए साल की भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के सामान्य दर्शन के लिए कतारों की संख्या बढ़ा दी हैं । आज रामलला के दरबार में दो लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने की संभावना है।

श्रृंगार आरती के बाद खोले गए कपाट  

श्रद्धालु राम लला और हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर नव वर्ष का स्वागत कर रहे हैं । श्री राम मंदिर में भोर में सुबह 4:30 बजे मंगला आरती उसके बाद सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। केवल दोपहर में आधा घंटा मंदिर का पट बन्द रहेगा।

ये भी पढ़ेंः- लखनऊ में सामूहिक नरसंहार, युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मारा डाला

Ayodhya News : हनुमान गढ़ी में लगी भक्तों की भीड़

बता दें, अनवरत रात्रि शयन आरती तक मंदिर में भक्तों को दर्शन होगा। सुबह से ही हनुमान गढ़ी मंदिर और राम मंदिर में 2 किलोमीटर से लंबी भक्तों की कतार दर्शन के लिए लगी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें