मुंबई : लगातार हो रही भारी बारिश से मुंबई (Mumbai) के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। मौसम विभाग ने समुद्र में 17 जुलाई तक चार से पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने मछुआरों और अन्य लोगों को समुद्र में न जाने की अपील की है। तेज बारिश की वजह से मुंबई (Mumbai) की मध्य रेलवे की लोकल सेवा बंद हो गई, जबकि हार्बर तथा पश्चिम रेलवे की लोकल सेवा देरी से चल रही है। मुंबई की सड़कों पर जलभराव से शहर में पश्चिम तथा पूर्व राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों और विभागों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें..बुजुर्ग दंपति के सिर पर वारकर उतारा मौत के घाट, गांव…
मुंबई (Mumbai) और उसके उपनगरों में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे दक्षिण मुंबई के भायखला, दादर, परेल, किंग सर्कल, सायन सर्कल, गांधी मार्केट आदि परिसरों में तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया है। इसी तरह पश्चिम उपनगर में मिलन सबवे और अंधेरी सबवे में पानी जमा होने से इसको अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। पूर्व उपनगर में भारी बारिश से विक्रोली कांजुरमार्ग, मुलुंड आदि इलाकों की बस्तियों में पानी भर गया है। बीएमसी के कर्मी इन इलाकों में पंप लगाकर पानी निकाल रहे हैं।
इसी तरह मुंबई (Mumbai) सीएसएमटी तथा ठाणे स्टेशन के बीच तकनीकी खराबी की वजह से मध्य रेलवे की सेवा ठप हो गई है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार के अनुसार मध्य रेलवे की मरम्मत टीम तेजी से काम कर रही है और बहुत जल्द मध्य रेलवे की सेवा को सामान्य कर लिया जाएगा। लगातार हो रही बारिश से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित है और कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)