धमतरी में लगातार बारिश से नाले व सड़कें उफान पर, 40 से अधिक गांवों का टूटा संपर्क

43
भोपाल

धमतरी : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश (rain) से जिले में चारों ओर पानी-पानी हो गया है। रपटा, नाले व छोटे पुल, सड़क मार्ग उफान पर है। कई जगह सड़क मार्ग के ऊपर पानी भरने से आवागमन प्रभावित है। जिले में करीब 40 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है। वही गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से 68000 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। गंगरेल बांध में 23 टीएमसी पानी भर गया है। जिला प्रशासन ने भारी बारिश (rain) को देखते हुए अलर्ट घोषित कर दिया है। रुद्री बैराज से पानी छोड़ने की स्थिति बन गई है। बांध किनारे आसपास के गांव के ग्रामीणों को मुनादी कराकर सक्रिय रहने अपील की गई है, ताकि कोई अनहोनी न हो। वहीं बनबगौद नाला में एक अधेड़ बह गया है। अधेड़ को ढूंढने गोताखोर जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें..कनाडा भेजने के नाम पर लाखों ठगे, चार लोगों पर केस…

अंचल में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर घंटों बारिश (rain) हुई है। झमाझम बारिश (rain) होने से चहूं ओर पानी पानी हो गया है। शहर की गलियां, सड़क में पानी भर गया है। शहर के रामपुर वार्ड, गोकुलपुर, स्टेशन पारा, बठेना पारा, अर्जुनी थाना, रत्नाबांधा रोड काॅलेज मोड़ के पास पानी भर गया है। शहर में सबसे खराब स्थिति रत्नाबांधा रोड दुर्गा मंदिर काॅलेज मोड़ के पास बनी हुई है। यहां घुटने भर सड़क के ऊपर पानी चल रहा है, इससे आवागमन काफी प्रभावित है। पुलिस-अधिकारी व जवान तैनात है, ताकि बहते पानी में कोई अनहोनी न हो। लोगों की मदद से राहगीर रास्ता पार कर रहे हैं। पानी की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए वाहन चालक सड़क पार करने घबरा रहे हैं।

कुकरेल-बनबगौद मार्ग के ऊपर पानी का तेज बहाव है। रात में ग्राम बनबगौद निवासी जयपाल विश्वकर्मा के घर पानी भर गया, ऐसे में वह घर से बाहर निकल रहा था, तो सामने में नाला होने और उसमें पानी के तेज बहाव अचानक आ जाने से वह बह गया। इसकी खबर लगने के बाद 13 जुलाई को ग्रामीण व गोताखोर उन्हें ढूंढने में जुटी हुई है। फिलहाल कुकरेल-बनबगौद मार्ग में आवागमन बंद है। वाहन चालकों और लोगों को पानी कम होने का इंतजार है। पुलिस प्रशासन की टीम वहां पर तैनात है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)