खेल Featured

वसीम जाफर ने वकार यूनिस की टिप्पणी को बताया ‘बेहद शर्मनाक’

नई दिल्लीः भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने बुधवार को भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस की टिप्पणी को बेहद शर्मनाक और घृणित बताया। जाफर ने ट्वीट किया कि वकार यूनिस की ओर से बिल्कुल निंदनीय और घृणित टिप्पणी। शर्मनाक।

दरअसल वकार यूनिस ने टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद खेल का आकलन करते-करते अलग ही बात करने लग गए। मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त रिजवान ने मैदान पर ही नमाज पढ़ी। इसे सारी दुनिया ने देखा। इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे वकार भी शामिल थे। लेकिन वकार ने इस पर जो कहा उसे लेकर कई लोगों को निराशा हुई।

यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य साथी कार्ड स्वीकार न करने वाले 7 अस्पतालों को सरकार...

वकार इस बात से खुश थे कि रिजवान ने हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशाअल्लाह… उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके… तो वह बहुत स्पेशल था।” बता दें कि वकार के इस बयान की भारत में काफी आलोचना हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)