वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड, बने दूसरे ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी

62

ब्रिस्बेनः भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। सुंदर ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पहले तीन विकेट हासिल किये, उसके बाद मुश्किल समय में 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को मुश्किल से निकाला। इसके साथ ही वह भारत के लिए पदार्पण टेस्ट में तीन या उससे अधिक विकेट लेने के अलावा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले, भारत के लिए टेस्ट मैच में वाकया 1947-48 श्रृंखला में हुआ था आजाद भारत की टीम पहली बार जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब दत्तू फडकर ने हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर सिडनी टेस्ट के साथ पदार्पण किया था। फडकर ने 51 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए थे। इसके बाद फडकर ने 10 ओवर में दो मेडन सहित 14 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट भी लिए थे।

वहीं,अब सुंदर ने 72 साल के बाद वहीं रिकॉर्ड दोहराया है। सुंदर ने ब्रिसबेन में 62 रन बनाने के अलावा 89 रन देकर तीन विकेट भी लिए। इसमें स्टीव स्मिथ का भी विकेट शामिल है।

यह भी पढ़ेंः-सहवाग ने टीम इंडिया को बताया ‘दबंग’, बोले- अति सुंदर ठाकुर

बता दें कि ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 336 रनों पर समाप्त हुई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 54 रनों की हो गई है।