प्रदेश उत्तर प्रदेश

डेढ़ दर्जन से अधिक एआरएम को चेतावनी, दो क्षेत्रों को सुधार के निर्देश

  लखनऊ: परिवहन निगम के डेढ़ दर्जन से अधिक डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आय अर्जित करने में फिसड्डी साबित हुए हैं। निगम प्रबंधन ने आय अर्जित करने में खराब प्रदर्शन करने वाले एआरएम को कड़ी चेतावनी दी है। वहीं आय अर्जित करने के मामले में दो क्षेत्रों का प्रदर्शन संतोषजनक पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन निगम मुख्यालय सभागार में मंगलवार को गाजियाबाद, हरदोई, मेरठ, देवीपाटन, नोएडा, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद व बरेली क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मेरठ, सोहराबगेट, बड़ौत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुद्धविहार, चांदपुर, धामपुर, पीतलनगरी, बदायूं लखीमपुर, कासगंज, खीरी, मुरादाबाद, हाथरस, अलीगढ़, एटा, गोंडा, बलरामपुर व साहिबाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को न्यून प्रतिफल देने पर निगम प्रबंधन ने चेतावनी दी। देवीपाटन व हरदोई क्षेत्र के संतोषजनक प्रतिफल पाए जाने पर सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नोएडा को प्रतिफल के मामले में पहला स्थान हासिल करने पर प्रशंसा की गयी। बैठक में प्रत्येक बस को 6000 किलोमीटर प्रति वाहन संचालित करने, टिकट से अतिरिक्त होने वाली आय में वृद्धि करने, रोजाना की बसों की आउटशेडिंग, अनुपयोगी बसें, ईंधन औसत और बस स्टेशनों पर कैंटीन व स्टॉल किराए पर उठाने की भी समीक्षा की गयी। अपर प्रबंध निदेशक ने ऑनलाइन रिजर्वेशन सिस्टम को मजबूत बनाने, बस निरस्त न करने और हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का श्रेणीवार निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव ने डिपो वर्कशॉप को आधुनिक बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख सचिव ने ईंधन औसत, अर्जित किलोमीटर, सेवित व असेवित गांव के विषय में कार्यवाही के लिए क्षेत्रीय स्तर पर एक कमेटी भी गठित की। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू, प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग और निगम मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह भी पढे़ंः-27 अक्टूबर को लखनऊ में होगा अमृत कलश यात्रा का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

बसों की जांच से वसूला 29 लाख से अधिक का जुर्माना

परिवहन निगम के प्रवर्तन दलों ने बसों की जांच से 29 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला। प्रवर्तन दलों ने सितंबर माह में कुल 10,9,221 बार जांच की गयी। प्रवर्तन टीम ने कुल 29 लाख 60 हजार 305 रूपए का जुर्माना वसूल किया। निगम के प्रधान प्रबंधक प्रवर्तन अशोक कुमार ने बताया कि बसों में बिना टिकट यात्री, बिना बुक लगेज, चालक-परिचालक के अल्कोहल टेस्ट आदि की जांच की जाती है। सितंबर माह में क्षेत्रीय प्रवर्तन दल ने जांच के दौरान कुल 4577 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े, 113.40 टन बिना बुक लगेज पकड़ा गया। 8 हजार 538 चालकों-परिचालकों की ब्रेथ एनलाइजर मशीन द्वारा अल्कोहल जांच की गयी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)