Home उत्तर प्रदेश हवाला और नशे के कारोबार में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

हवाला और नशे के कारोबार में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ को हवाला कारोबार में संलिप्त एवं थाना कोतवाली, जनपद ललितपुर में पंजीकृत जालसाजी के मुकदमे में वांछित वरूण गुप्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। जनपद फिरोजाबाद के गोदाम मोहल्ला दूलीगंज, थाना उत्तरी से पूर्वान्ह 11:30 बजे  अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वरूण गुप्ता फिरोजाबाद के हनुमानगंज का निवासी है। अभियुक्त के पास से एक कापी जिसमें हवाला के माध्यम से भेजे गये रूपयों का हिसाब अंकित है। 9 पन्ने जिसमें हवाला के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों को भेजे गये रूपयों का हिसाब है। एक मोबाइल फोन,  हवाला के माध्यम से भेजे गये रूपयों से प्राप्त कमीशन नगद रू0 54,300-00  की बरामदगी की गई।

ललितपुर दर्ज जालसाजी और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत दर्ज मुकदमे की तहकीकात यूपी एसटीएफ कर रही है। इसी मुकदमे में वांछित अभियुक्त वरूण गुप्ता पुत्र राम मनोहर गुप्ता निवासी गली नंबर 4, हनुमान गंज थाना उत्तरी, जनपद फिरोजाबाद काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसी क्रम में एसटीएफ मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई शुरू की गई।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर को उपरोक्त मुकदमे के मामले में सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त वरूण गुप्ता उपरोक्त गोदाम मोहल्ला दूलीगंज, जनपद फिरोजाबाद में मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम जो जनपद फिरोजाबाद में ही थी, द्वारा तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त वरूण गुप्ता उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें-17 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो के तहत मामला…

बिट्टू सिंह की मदद से बना नशे का कारोबारी

गिरफ्तार अभियुक्त वरूण गुप्ता ने पूछताछ पर बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व बिट्टू सिंह, जो वर्तमान में एक अन्य जालसाजी के मामले में जेल में निरूद्ध है, उसके पास आया था और उसे उड़ीसा के राम कुमार बारिक की फोटो देकर 10 लाख रूपये राम कुमार बारिक को उड़ीसा में दिलवाने के लिए कहा तो उसने अपनी कमीशन 300 रूपये की दर से तय करके उड़ीसा के व्यापारी से राम कुमार बारिक की फोटो देकर बता दिया था, जिसपर उड़ीसा के व्यापारी ने राम कुमार बारिक को रूपये भेज दिये थे। इसके बाद बिट्टू सिंह ने मुझे कमीशन देकर मेरे माध्यम से उड़ीसा के राम कुमार बारिक को कई बार रूपये भिजवाये थे।

बिट्टू सिंह ने कई बार राम कुमार बारिक से भारी मात्रा में गांजा मंगवाया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों गांजा की सप्लाई करवायी थी। बिट्टू सिंह के द्वारा गांजे की तस्करी में थाना बाह व थाना जगनेर में अवैध गांजा की बरामदगी एसटीएफ द्वारा पूर्व में की गयी थी। गिरफ्तार अभियुक्त को जनपद ललितपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से न्यायालय द्वारा अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

Exit mobile version