Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeविशेषOpen Bank Account: बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, जानें ऑनलाइन-ऑफलाइन अकाउंट खोलने...

Open Bank Account: बैंक अकाउंट कैसे खोलते है, जानें ऑनलाइन-ऑफलाइन अकाउंट खोलने का सही तरीका

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है ?

नई दिल्लीः आज कल बैंक में खाता (Account) खुलवाना बेहद जरूरी हो गया है और अधिकतर लोगों का बैंक में खाता होता भी है। बैंक में खाता खुलवाने से कई फायदे होते हैं। सबसे पहले तो आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रहती है और बैंक में पैसे होने से आप कहीं भी और किसी भी समय ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। आजकल के डिजिटल जमाने में जब सब कुछ सिमट कर आपके हाथों में आ गया है।

ऐसे में बैंक (Bank) में खाता होने से कभी पैसे की जरूरत पड़ने पर आपको बैंक के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन (Online) भुगतान कर सकेंगे या फिर जरूरत पड़ने पर बैंक (Bank) से मिले एटीएम (ATM) से अपने पैसे निकाल भी सकेंगे। इसके अलावा यदि आप जाॅब (Job) करते हैं या फिर व्यापार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक खाता खुलवाना पड़ेगा। जिससे आपकी सैलरी सीधे आपके बैंक खाते (Bank Account) में पहुंच जाएगी और व्यापार के लेन-देन में भी कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन इन सभी सुविधाओं के लिए बैंक में खाता (Account) होना जरूरी है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि बैंक में ऑनलाइन (Online) या ऑफलाइन अकाउंट (Offline Account) कैसे खुलवा सकते हैं।

बैंक अकांउट के प्रकार

बैंक में तीन तरह के खाते खुलवाये जाते हैं। इनमें पहला चालू खाता (Current Account), दूसरा बचत खाता (Saving Account)और तीसरा क्रेडिट अकांउट (Credit Account) होता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन तीनों में से कोई भी अकाउंट संबंधित बैंक (Bank) में खुलवा सकते हैं। 

चालू खाता (Current Account)

चालू खाता का उपयोग अधिकतर व्यापार के लिए किया जाता है। व्यापार करने वाले लोगों को रोजाना हजारों या लाखों रुपयों का लेन-देन करना होता है। ऐसे में उन्हें चालू खाता की जरूरत पड़ती है। चालू खाते में लेन-देन की कोई सीमा नहीं होती है। साथ ही इसे खाते के खाताधारक को किसी भी तरह का ब्याज नहीं दिया जाता है।

बचत खाता (Saving Account)

अधिकतर लोग बैंक में अपना बचत खाता ही खुलवाते हैं। बचत खाते में व्यक्ति अपनी कमाई को बैंक में सुरक्षित रखता है। बचत खाता ऐसा खाता होता है जिसमें खाताधारक द्वारा जमा की गयी धनराशि पर बैंक निर्धारित ब्याज भी देता है।

क्रेडिट अकाउंट (Credit Account)

क्रेडिट अकाउंट वह खाता है जिस पर बैंक खाताधारक से ब्याज लेता है। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए बैंक में सिक्यूरिटी के आधार पर कुछ दस्तावेज जमा करने होते है। यह खाता निर्धारित सीमा तक के लिए ही खुलवाये जाते हैं। उस निर्धारित सीमा के तहत बैंक से आप लोन हासिल कर सकते हैं। यह अकाउंट को कोई भी व्यापारी, किसान या ऋण प्राप्त करने के लिए खुलवा सकते हैं।

बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अकाउंट खुलने वाले के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज बैंक में जमा करने होते हैं। जिनके आधार पर बैंक आपका खाता खोलता है। इनमें आवेदन को बैंक अधिकारी से फाॅर्म लेना होता है। इसके साथ ही आवेदक को तीन पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड देना जरूरी होता है। इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए आवेदन का बिजली बिल, टेलीफोन बिल या राषन कार्ड की फोटो काॅपी देनी होती है।

बैंक में कैसे खुलवाते हैं अकाउंट

बैंक में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी तरीके अपना अकांउट खुलवा सकते है। आजकल अधिकतर लोगों के पास समय का अभाव होता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे या अपने कार्यस्थल से भी अपने मनपंसद बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है। ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी दस्तावेज की काॅपी भी बैंक को नहीं देनी पड़ती है। सभी दस्तावेज को आप ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन अकाउंट (Online accont) खोलने का तरीका

आप मोबाइल या लैपटाॅप की मदद से ऑनलाइन अकाउंट (Online accont) खोल सकते हैं। इसके लिए सर्वप्रथम आपको बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। बैंक के पोर्टल के खुलने के बाद आप चालू, बचत या क्रेडिट जो भी आपको अकाउंट खुलवाना हो उस विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक ऑनलाइन फाॅर्म (Online Form) खुल जाएगा। जिसमें आपको सभी विवरण को भरना होगा।

इसके बाद आपको केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसे ऑनलाइन वीडियो केवाईसी पद्धति के आधार से किया जा सकता है। इसमें आप किसी भी जगह से बैंक अधिकारी से वीडियो काॅल से जुड़कर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बैंक अधिकारी को अपने असली दस्तावेज दिखाकर सत्यापन करना होता है। आपको बैंक अधिकारी के कुछ प्रश्नों के उत्तर भी देने होंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह के एनक्रिप्टेड होती है। इस दौरान साझा की गयी कोई भी जानकारी केवल आपको और बैंक अधिकारी के बीच ही होंगे।

सभी चरणों को पूरा करने के बाद आपका खाता खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और कुछ घंटों में आपका खाता भी एक्टिव हो जाएगा। ऑनलाइन अकाउंट (Online accont) खुलवाने के कुछ दिनों के भीतर ही आपको कुरियर के माध्यम से आपको पासबुक और डेबिट कार्ड भी मिल जाएगा। अगर आपने चेकबुक के लिए बैंक से फार्म फिलिंग के दौरान रिक्वेस्ट की होगी तो वह भी अन्य दस्तावेजों के साथ आप तक पहुंच जाएगा। इसके बाद आप अपने खाते से जुड़ जायेंगे।

ऑफलाइन अकाउंट (Offline Account) खोलने का तरीका 

यूं तो ऑनलाइन खाता खोला बेहद सुविधाजनक होता है। आपको किसी भी दस्तावेज की काॅपी नहीं देनी पड़ती। साथ ही आपको संबंधित बैंक भी नहीं जाना पड़ता। लेकिन यदि अगर किसी भी कारणवश आप ऑनलाइन अकाउंट खोलने में असमर्थ हैं तो बैंक ऑफलाइन अकाउंट (Offline Account) भी खोलता है। इसके लिए आपको अपने दस्तावेज लेकर संबंधित बैंक जाना पड़ेगा।

वहां जाकर बैंक अधिकारी से सम्पर्क कर खाता खोलने के लिए फाॅर्म मांगे और अपने निजी विवरण एवं जानकारी को सावधानीपूर्वक फाॅर्म में भरें। सभी जरूरी दस्तावेज यथा पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान और पते का प्रमाण पत्र की प्रतियां फाॅर्म के साथ संलग्न करें। इसके बाद बैंक अधिकारी को फाॅर्म सौंप दें। इसके बाद बैंक अधिकारी केवाईसी प्रक्रिया पूरी करते हुए आपकी दी हुई जानकारियां का सत्यापन करेंगे। फिर बैंक अधिकारी शुरूआती जमा के के बाद आपका अकाउंट खोलकर खाता संख्या, पासबुक, क्रेडिट कार्ड और चेकबुक आपको सौंप देंगे। 

निष्कर्ष: इस पोस्ट में हमने जाना कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते है और बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है. इसके साथ ही हमने जाना कि बैंक अकाउंट खोलते के लिए कौनसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें