Reliance: वॉल्ट डिज़नी कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय की घोषणा की है। डिज़नी और रिलायंस इस संबंध में एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय के लिए वॉल्ट डिज़नी कंपनी के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है।
रिलायंस के मुताबिक समझौते के तहत वह दोनों कंपनियों के विलय से बनने वाली इकाई में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। लेनदेन में तालमेल को छोड़कर, पोस्ट-मनी आधार पर संयुक्त उद्यम का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये होगा।
यह भी पढ़ें-Uttarakhand Road Accident: देहरादून में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, छह की मौत
रिलायंस और डिज़नी मीडिया के विलय से बने संयुक्त उद्यम की कुल कीमत 10,352 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कंपनी में रिलायंस की 63.16 फीसदी हिस्सेदारी होगी। जबकि डिज्नी को 36.84 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। नीता अंबानी दोनों कंपनियों के मीडिया संचालन द्वारा गठित संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी। वहीं, उदय शंकर इस कंपनी के वाइस चेयरपर्सन होंगे।
गौरतलब है कि वॉल्ट डिज़नी कंपनी राजस्व के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन समूह है। वहीं, देश के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मीडिया कारोबार वायाकॉम-18 और अन्य समूह संचालित करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)