Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यWakf Board के चेयरमैन को पाकिस्तान से आया फोन, मिली जान से...

Wakf Board के चेयरमैन को पाकिस्तान से आया फोन, मिली जान से मारने की धमकी

रायपुरः छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज को पाकिस्तान से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उनके नंबर पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद सलीम ने आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डॉ. सलीम राज ने मंगलवार को जानकारी दी कि वक्फ बोर्ड के आदेश के बाद लगातार ये धमकियां मिल रही हैं।

Wakf Board के चेयरमैन बोले- देश हित में करता रहुंगा काम

विदेशी नंबरों से भी धमकियां मिली हैं। नंबर के आधार पर बताया जा रहा है कि ये धमकियां पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जम्मू कश्मीर और केरल के नंबरों से मिली हैं। एक कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि तुम्हारा 6 इंच छोटा कर दूंगा। बताओ गर्दन के नीचे से छोटा करवाना है या ऊपर से। डॉ. सलीम ने कहा कि उन्हें मिल रही धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं। डॉ. सलीम खान के मुताबिक उन्होंने जो नियम बनाए हैं, वे समाज और देश के हित में हैं।

अनुमति को लेकर हो रहा है विवाद

डॉ. सलीम ने इस मामले की जानकारी सीएम विष्णुदेव साय, गृहमंत्री और इंटेलिजेंस चीफ अमित कुमार को भी दी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि डॉ. सलीम राज ने दो सप्ताह पहले जुम्मे की तकरीर के विषय वस्तु के लिए बोर्ड से मंजूरी लेने का आदेश जारी किया था। सलीम राज ने निर्देश में कहा था कि छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में जुम्मे की नमाज (शुक्रवार की नमाज) के बाद होने वाली तकरीर (बातचीत) के विषय के लिए वक्फ बोर्ड की अनुमति लेनी होगी। विषय विवादित न हो, इसलिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेंः-Lucknow News : मोती झील और जमुना झील को नवजीवन देने की तैयारी

ओवैसी ने किया था विरोध

अगर मुतवल्ली (मस्जिद की संपत्ति का प्रबंधक) इस नियम का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पहले सप्ताह में 22 नवंबर को करीब 142 मस्जिदों ने अनुमति भी ले ली थी। इस आदेश का हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत राज्य के मुस्लिम नेताओं ने विरोध किया था। जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम विष्णुदेव साय ने इसका स्वागत किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें