दीपावली पर घर आना हुआ मुश्किल, इन ट्रेनों में बढ़ती जा रही है वेटिंग

0
29
train11

लखनऊः दीपावली के त्योहार पर दिल्ली और एनसीआर से लखनऊ आने वाली लखनऊ मेल और गोमती एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में अभी से लम्बी वेटिंग हो गई है। ऐसे में यात्रियों के सामने अब तत्काल या फिर एक माह पहले तेजस एक्सप्रेस में शुरू होने वाले आरक्षण (रिजर्वेशन) का ही सहारा है। इस बार दीपावली का त्योहार 24 अक्टूबर को पड़ रहा है। कोरोना के बाद पहली बार दीपावली पर दिल्ली से लखनऊ आने वाली नियमित ट्रेनों में अभी से लम्बी वेटिंग हो गई है। जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दिल्ली से लखनऊ आने वाली नियमित ट्रेनों में वेटिंग बढ़ती जा रही है। अब गोमती एक्सप्रेस से लखनऊ आना भी आसान नहीं रह गया है।

इस ट्रेन की सेकेंड सीटिंग क्लास में 21 अक्टूबर को वेटिंग 52 है, 22 अक्टूबर को 179 और 23 अक्टूबर को वेटिंग 194 तक हो गई है। इसी तरह एसी चेयरकार में 21 अक्टूबर को 36 वेटिंग, 22 को 76 और 23 को 48 वेटिंग है। एसी सेकेंड में भी 15 तक वेटिंग चल रही है। आनंद विहार-लखनऊ एसी डबल डेकर में अर्से बाद वेटिंग मिल रही है। इस ट्रेन में 21 अक्टूबर को वेटिंग 37 चल रही है। वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल की स्लीपर क्लास में 21 अक्टूबर को 157 और 23 को 141 वेटिंग है, जबकि 22 अक्टूबर को स्थिति रिग्रेट हो गई है। एसी थर्ड इकोनाॅमी की वेटिंग 101 तक हो गई है, वहीं एसी थर्ड में 21 अक्टूबर को वेटिंग का टिकट भी नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..IT raid: गहलोत सरकार में गृह मंत्री राजेंद्र यादव के घर…

दिल्ली से लखनऊ आने वाली तेजस एक्सप्रेस में रिजर्वेशन एक माह पहले शुरू होता है। ऐसे में 20 सितम्बर के बाद से तेजस एक्सप्रेस का एडवांस रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा तो यात्री इसमें आरक्षण करा सकेंगे। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि तेजस एक्सप्रेस में वेटिंग बढ़ने पर एसी और एक्जक्यूटिव क्लास में अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी, ताकि दीपावली के त्योहार पर यात्रियों को अधिक सीटें मिल सकें। फिलहाल तेजस एक्सप्रेस में अभी एडवांस रिजर्वेशन शुरू नहीं हुआ है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…