Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरविवार को होगा यूपी विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान, ईवीएम में...

रविवार को होगा यूपी विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान, ईवीएम में कैद होगा 627 उम्मीदवारों के भाग्य

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में तीसरे चरण के 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान होगा। तृतीय चरण में 97 महिला समेत कुल 627 उम्मीदवार मैदान में हैं। करीब 2.16 करोड़ मतदाता इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि रविवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। तृतीय चरण की कुल 59 में से 15 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। पोलिंग पार्टियां आज संबंधित जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गयी हैं।

उन्होंने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान पर पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। शुक्ला ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान में 2.16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.16 करोड़ पुरुष, 0.999 करोड़ महिला और 1060 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिए 15,557 मतदान केंद्र और 25,794 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 641 आदर्श मतदान केंद्र हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,23,411 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य विकल्प
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र अथवा राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र और सांसदों, विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होंगे।

कोविड प्रोटोकाल का होगा पालन
कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। इसमें कोविड-19 से संबंधित डूज एंड डोंट्स का भी उल्लेख किया गया है। कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की 59 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को मतदान है।

ये भी पढ़ें..IND vs WI T20: वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से कोहली और पंत बाहर, BCCI ने बताई ये वजह

इन सीटों पर होगा मतदान
हाथरस (अजा), सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (अजा), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (अजा), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (अजा), करहल, कायमगंज (अजा), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (अजा), जसवन्तनगर, इटावा, भरथना (अजा), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (अजा), रसूलाबाद (अजा), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (अजा), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (अजा), माधौगढ़, कालपी, उरई (अजा), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (अजा), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (अजा), हमीरपुर, राठ (अजा), महोबा एवं चरखारी विधानसभा सीटें तीसरे चरण में शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें