Home उत्तर प्रदेश मतदान का जोशः पोते की गोद का सहारा लेकर 100 साल के...

मतदान का जोशः पोते की गोद का सहारा लेकर 100 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट, 1 बजे से 35.05 फीसदी हुई वोटिंग

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए मतदान जारी है। अपराह्न एक बजे तक औसतन 35.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सर्दी के बावजूद लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है।

इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जनपद में मतदान का जोश उस समय नजर आया जब 100 साल के बुजुर्ग अपने पोते की गोद का सहारा लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। जनपद के मोराना निवासी रामस्वरुप की उम्र सौ साल है। गुरुवार को वह अपने पोते की गोद का सहारा लेकर मतदान करने पहुंचे और मतदान किया। मतदेय स्थल से बाहर निकलने के दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मतदान जरुर करें। रामस्वरुप जनपद के सबसे वरिष्ठ मतदाता हैं।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी बोले- ‘परिवारवादी सरकार’ होती तो रास्ते में ही बिक जाती कोरोना वैक्सीन

एक बजे तक जिलेवार ये रहा मतदान का प्रतिशत
शामली – 41.16 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर – 35.73 प्रतिशत
मेरठ – 34.51 प्रतिशत
बागपत – 38.01 प्रतिशत
गाजियाबाद – 33.40 प्रतिशत
हापुड़ – 39.97 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर – 30.53 प्रतिशत
बुलंदशहर – 37.03 प्रतिशत
अलीगढ़ – 32.07 प्रतिशत
मथुरा – 36.26 प्रतिशत
आगरा – 36.93 प्रतिशत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version