Home प्रदेश युवतियों ने हिजाब बांधकर बाइक से भरा फर्राटा, फ्लाइंग किस के साथ...

युवतियों ने हिजाब बांधकर बाइक से भरा फर्राटा, फ्लाइंग किस के साथ दिखाया विक्ट्री का निशान, वीडियो वायरल

भोपाल: हिजाब मामले के तूल पकड़ने के बाद लड़कियां इसके विरोध के नाम पर हिजाब पहनकर तरह-तरह के करतब करती नजर आ रही हैं। बुधवार को राजधानी में ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवतियां हिजाब बांधकर बाइक से फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। यह वीडियो वीआइपी रोड का बताया जा रहा है। युवतियों का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें दो बाइक पर चार युवतियां बिंदास अंदाज में न सिर्फ अंगुलियों से विक्ट्री साइन दिखा रही हैं, बल्कि बाइक में पीछे बैठी एक युवती फ्लाइंग किस भी उछालती नजर आ रही है। इधर, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।

बता दें कि बुधवार को राजधानी भोपाल में कुछ इस तरह ही हिजाब बांधकर युवतियों ने क्रिकेट मैच खेला जिसकी तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं कि दूसरी तरफ शाम को हिजाब बांधकर बाइक चलाने के दो वीडियो वायरल हुए थे। इनमें से एक में तो चार युवतियां एक बाइक पर सवार हैं। सभी ने हिजाब बांध रखा है। इसके साथ ही इंटनेट मीडिया पर मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर चर्चा छिड़ गई। लोगों ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर नियमों का उल्लंघन बताते हुए वीआइपी रोड पर पुलिस चेकिंग पर सवाल भी खड़े करना शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी बोले- ‘परिवारवादी सरकार’ होती तो रास्ते में ही बिक जाती कोरोना वैक्सीन

हिजाब में बाइक चलाती युवतियों का वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में हिजाब पहनकर बाइक पर स्टंट का वीडियो कब का है, इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे विषयों को जिंदा रखना चाहती है। संवेदनशील विषयों पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करना चाहिए। वहीं, इस मामले में डीसीपी रियाज इकबाल का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। कैमरों के फुटेज चेक कराए जा रहे हैं। नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version