Israel-Hamas War: हमास आतंकवादी समूह ने बुधवार 13 दिसंबर को गाजा में भीषण युद्ध में तत्काल मानवीय युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के आह्वान का स्वागत किया है। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार, एक बयान में हमास पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य इज्जत अल रिश्क ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि, वो कब्जा करने वाली ताकतों पर दबाव बनाए रखें। इसी के साथ संयुक्त राष्ट्र के फैसले का अनुपालन करने का भी आह्वान किया है।
सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ नरसंहार और जातीय सफाई के युद्ध की निंदा भी की। मिस्र और मॉरिटानिया द्वारा कई सह-प्रायोजकों के साथ प्रस्तुत प्रस्ताव को बीते मंगलवार को 153 मतों के साथ अपनाया।
Israel Gaza War: Israel की सेना ने Hamas के खूंखार आतंकवादी Imad Krike को किया ढेर
Israel-Hamas War: विरोध में सिर्फ 10 वोट मिले, 23 लोग अनुपस्थित रहे
प्रस्ताव में सभी बंधकों की रिहाई की भी मांग की गई है और इसके साथ ही पार्टियों से अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन करने, खास पर नागरिकों की सुरक्षा, गाजा में राहत के लिए मानवीय पहुंच सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
ये प्रस्ताव केवल प्रतीकात्मक है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विपरीत यूएनजीए के पास प्रवर्तन शक्तियां नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में मानवीय व्यवस्था के टूटने की चेतावनी दी। जहां पर इनके 2.2 मिलियन निवासियों में से ज्यादातर अपने घरों से विस्थापित हो गए है और भूख प्यास का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि, इजरायल के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव को दर्शाते हुए 27 अक्टूबर को पहले के प्रस्ताव को 121 वोट मिले थे, मंगलवार को नए प्रस्ताव के लिए ये बढ़कर 153 हो गए, जबकि इसके विरोध में वोट 14 से घटकर 10 हो गए, अनुपस्थित रहने वाले 44 से 23 हो गए।
Israel-Hamas War: इजराइल ने हमास के 450 ठिकानों को किया तबाह, अब तक 17 हजार से ज्यादा की मौत
बीते सप्ताह वाशिंगटन ने युद्धविराम की मांग करने वाले सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर वीटो कर दिया था ऐसा दूसरी बार हुआ है। रूस ने एक प्रस्ताव पर वीटो कर दिया, चीन भी दूसरे प्रस्ताव पर वीटो करने में शामिल हो गया है।
बता दें कि, परिषद ने रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के अनुपस्थित रहने के बाद लड़ाई में मानवीय ठहराव का आह्वान किया और प्रस्ताव पारित किया। बीते 7 अक्टूबर से गाजा में इजरायली बमबारी में 18,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जब हमास ने इजरायल की भारी सुरक्षा वाली परिधि को तोड़ दिया और 1,200 लोगों की हत्या की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)