Home दुनिया Israel Gaza War: Israel की सेना ने Hamas के खूंखार आतंकवादी Imad...

Israel Gaza War: Israel की सेना ने Hamas के खूंखार आतंकवादी Imad Krike को किया ढेर

hamas-commander-imad-krike-killed-in-gaza

Israel Gaza War: दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ इजराइल के सुरक्षा बलों के हमले लगातार जारी हैं। हालांकि अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इजराइल की सेना ने हमास के खूंखार आतंकवादी इमाद क्रिके को ढेर कर दिया है। इसी के साथ अपने चार शहीद सैनिकों के नामों का खुलासा भी किया है। उन्होंने सैनिकों के नाम के अलावा तस्वीरें भी शेयर की हैं।

आईडीएफ ने एक्स पर लिखा कि, इमाद क्रिके हमास की शेजैया बटालियन का कमांडर था। वो शेजैया बटालियन के पिछले कमांडर के मारे जाने से पहले डिप्टी कमांडर था। क्रिके गाजा सिटी ब्रिगेड में टैंकरोधी मिसाइल प्रशिक्षण का भी जिम्मेदार था। वो कल हमले में मारा गया। वो हमास के ताकतवर कमांडर थे।

Israel Gaza War: इजराइल का गाजा के अस्पताल पर भीषण हमला, 500 लोगों की मौत

इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार, खान यूनिस में रातभर के इजराइल के सुरक्षाबलों ने हमला किया है। सुबह दक्षिणी इजरायल के लोगों को हमास के हमले के लिए सचेत किया और वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय किया गया है।

Israel-Hamas War: IDF ने सैन्य चौकी ‘बद्र’ को किया तबाह, हमास के कई आतंकवादी ढेर

आईडीएफ ने गाजा पट्टी पर छिड़े युद्ध के 66वें दिन आज (सोमवार) अपने चार शहीद सैनिकों के फोटो और विवरण जारी किया है। इनमें सार्जेंट 55वीं पैराट्रूपर्स ब्रिगेड के 35 वर्षीय मेजर गिदोन इलानी, किरयाती ब्रिगेड की 8111वीं बटालियन के 36 वर्षीय मेजर एटे पेरी, किरयाती ब्रिगेड की 8111वीं बटालियन के 42 वर्षीय मेजर एविएटर कोहेन और उत्तरी कमान के 36वें डिवीजन के 34 वर्षीय मेजर गैल बेचर शामिल हैं। आईडीएफ ने कहा कि चारों दक्षिणी इजराइल में कल एक सैन्य वाहन की टक्कर में मारे गए। आईडीएफ ने कहा कि इस युद्ध में उसके 102 जवानों की शहीद हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version