Navada News : नौसूत्री मांगो को लेकर मतदाता जागरुकता सह जनाधिकार मंच, नवादा के संस्थापक संयोजक आजाद गीता प्रसाद शर्मा की अगुवाई मे शनिवार को थाने के बगल मे एकदिवसीय धरना दिया गया और साथ ही एक हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की गई।
9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना
नये आपराधिक कानून मे सुधार करते हुए पीडित की शिकायत पर तुरंत एफ आई आर दर्ज करने,आम नागरिक की हत्या पर उसके परिजन को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने,सरकारी डाक्टर की निजी क्लिनिक पर रोक लगाने,सभी पाठ्यक्रम मे नैतिक शिक्षा अनिवार्य करने,सभी जिला मे निगरानी कार्यालय खोलने एवं पति पत्नी मे से किसी एक को ही सरकारी नौकरी देने का प्रावधान करने की मांग शामिल है।
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh News : फर्जी दस्तावेज बनाकर की लाखों की ठगी , 8 आरोपी गिरफ्तार
Navada News : धरना में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद
शर्मा ने कहा कि, मतदाता जबतक जागरुक नही होन्गे जात पात से उपर उठकर अच्छे उम्मीदवार को नेता नही चुनेन्गे,तब तक असली लोकतंत्र नही स्थापित हो सकता। मतदाताओ मे जागरुकता के अभाव के कारण ही आज लोकतंत्र की आड मे भ्रष्ट तंत्र और अपराध तंत्र स्थापित हो चुका है इस धरना मे पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद सिह,मनीष साहिल,अशोक मालवीय, श्रीकांत प्रसाद, अधिवक्ता चंद्रमौली शर्मा,संजय कुमार प्रियदर्शी, प्रमोद कुमार, भोला सिंह, अरविंद कुमार डाक्टर संजय कुमार मिश्रा,अनिरुद्ध सिह समेत दर्शन अधिवक्ता एवं बुद्धिजीवियो ने भाग लिया।